Giridih News :डीसी ने की पचंबा-गिरिडीह फोर लेन निर्माण की समीक्षा

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में पचंबा-गिरिडीह फोर लेन पथ निर्माण की समीक्षा की. डीसी ने सड़क के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

By PRADEEP KUMAR | August 18, 2025 11:38 PM

डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में पचंबा-गिरिडीह फोर लेन पथ निर्माण की समीक्षा की. डीसी ने सड़क के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित एजेंसी या अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.अधिकारियों को निर्देश दिया कि पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन पथ की गुणवत्ता का निरंतर निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो. कहा कि अधूरे निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें. डीसी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, संबंधित कार्यपालक अभियंता और अंचलाधिकारी को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है