Giridih News :जनता दरबार में डीसी ने सुनीं समस्याएं, समाधान का आश्वासन

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने व्यक्तिगत व सामाजिक समस्या रखी. डीसी ने मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये.

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 10:24 PM

डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने व्यक्तिगत व सामाजिक समस्या रखी. डीसी ने मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये. इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया. जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना, दिव्यांगजन के लिए ट्राइसाइकिल, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, भू अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास योजना, शिक्षा विभाग व विद्यालय संचालन, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता व अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याएं लोगों ने रखीं.

अधिकारियों को समस्या समाधान का निर्देश

डीसी ने सभी आवेदकों बातें से सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. उपस्थित अधिकारियों से कहा कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके. डीसी ने बताया कि मंगलवार व शुक्रवार के अलावा भी आमजन अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय आकर संबंधित विभाग को अपना आवेदन दे सकते हैं, उनके आवेदन का त्वरित निराकरण किया जायेगा. डीसी ने कहा कि जनता दरबार आमजन से सीधे संवाद का माध्यम है. इसका उद्देश्य लोगों की वास्तविक समस्याओं को सुनना और उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करना है. हमारा प्रयास है कि हर नागरिक तक प्रभावी ढंग से पहुंचे और विश्वास का वातावरण बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है