गिरिडीह में गर्भवती महिलाओं से मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, छह महीने में 230 अरेस्ट

गिरिडीह जिले में गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है. इस मामले में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पिछले छह महीने में 230 साइबर अपराधी अरेस्ट हुए हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2024 6:56 PM

गिरिडीह, मृणाल कुमार: साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. ये गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने व फर्जी बैंक अधिकारी बनकर चूना लगाने का काम करते थे. पिछले छह माह में 230 साइबर अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को ये जानकारी दी.

पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को किया अरेस्ट
जिन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद निवासी मुकेश कुमार मंडल, देवघर जिला के सारठ निवासी विष्णु कोल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलिटी निवासी विकास कुमार और देवघर के बुढई निवासी बीरेंद्र मंडल शामिल हैं. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन, 18 सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है.

Also Read: Cyber Crime: झारखंड-बिहार के चार साइबर ठग गिरिडीह से अरेस्ट, मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर गर्भवती महिलाओं से करते थे ठगी

प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी
गिरिडीह के एसपी ने बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी मिली कि कुछ साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छिपकर साइबर अपराध कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि पुनित कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता, जीतेंद्रनाथ महतो को शामिल किया गया.

कैसे करते थे ठगी
टीम ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जब इन साइबर अपराधियों से पूछताछ की तो सभी ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी पोषण ट्रैकर एप्प के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने और फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे.

छह माह में 230 साइबर अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार
गिरिडीह एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पिछले छह माह से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान अबतक कुल 230 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि इन साइबर अपराधियों के पास से 558 मोबाइल फोन, 727 सिमकार्ड, 245 एटीएम-पासबुक, 10 चेकबुक, 36 पैनकार्ड, 45 आधार कार्ड, 40 वाहन, 3 आईपैड, 3 लैपटॉप व 14,56,310 रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

Also Read: गिरिडीह में 5 महीने में 212 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, 510 मोबाइल फोन व अन्य गैजेट्स जब्त, 14.56 लाख रुपए बरामद

Next Article

Exit mobile version