Giridih News :गिरिडीह पचंबा फोरलेन पर पेड़ों की कटाई शुरू, राहगीरों की परेशानी बढ़ी
Giridih News :शहर और पचंबा को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क पर पेड़ कटाई का काम शुरू हो चुका है. इसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गयी है. कई जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह–पचंबा फोर लेन परियोजना का लगभग आधा काम पूरा हो चुका है. लेकिन सड़क के बीच खड़े बड़े-बड़े पेड़ न केवल यातायात में बाधा बन रहे थे, बल्कि प्रतिदिन छोटे-बड़े सड़क हादसों का कारण भी बन रहे थे. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन पेड़ों को हटाने का निर्णय लिया और पेड़ कटाई का काम शुरू करवा दिया.
पेड़ काटकर सड़क पर गिराते हैं, तुरंत नहीं हटाने की वजह से लगता है जामशहर और पचंबा को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क पर पेड़ कटाई का काम शुरू हो चुका है. इसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गयी है. कई जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह–पचंबा फोर लेन परियोजना का लगभग आधा काम पूरा हो चुका है. लेकिन सड़क के बीच खड़े बड़े-बड़े पेड़ न केवल यातायात में बाधा बन रहे थे, बल्कि प्रतिदिन छोटे-बड़े सड़क हादसों का कारण भी बन रहे थे. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन पेड़ों को हटाने का निर्णय लिया और पेड़ कटाई का काम शुरू करवा दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ी होने के बावजूद बीच में मौजूद पेड़ों के कारण वाहन चालकों को अचानक मुड़ना पड़ता था, इससे हादसे की आशंका बनी रहती थी. कई बार रात के समय या तेज रफ्तार में आने वाले वाहन पेड़ों से टकरा भी चुके हैं. बताया कि पेड़ काटने के लिए सड़क के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है, जिसके कारण पचंबा की ओर जाने और आने वाले वाहनों को लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को मोड़ा जा रहा है, जिससे शहर के अन्य इलाकों में भी जाम की स्थिति बन रही है.
राहगीरों को घंटों करना पड़ रहा है इंतजार, जाम से यात्री बेहाल
पेड़ कटाई के दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मजदूर जब पेड़ काटकर उसका बड़ा हिस्सा गिराते हैं, तो उसे तुरंत हटाते नहीं हैं. जिस तरफ पर पेड़ का तना या बड़े-बड़े टुकड़े रख दिये जाते हैं, उस ओर यातायात की रफ्तार धीमी हो जाती है. धीरे-धीरे वहां वाहनों की लंबी कतार लगने लगती है और देखते ही देखते जाम की स्थिति गंभीर हो जाती है. यह जाम सिर्फ कुछ मिनट का नहीं होता, बल्कि कई बार एक से दो घंटे तक राहगीरों और वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ता है. दोपहिया वाहन सवार तो किसी तरह साइड से निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन बड़े वाहन और बसें पूरी तरह फंस जाती हैं. तेज धूप में खड़े यात्रियों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह इंतजार और भी मुश्किल हो जाता है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को पेड़ काटने और उसे हटाने की प्रक्रिया को और व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने. यदि एक टीम पेड़ काटने के साथ-साथ तुरंत टुकड़ों को किनारे हटाने का काम करे, तो लोगों को इस तरह की परेशानी से बचाया जा सकता है.पचंबा रोड पर जाम से स्कूल के बच्चे और अभिभावक भी परेशान
बता दें कि पचंबा रोड गिरिडीह का एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जहां आसपास के इलाकों में कई बड़े-बड़े निजी और सरकारी स्कूल स्थित हैं. प्रतिदिन इस सड़क से हजारों लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए गुजरते हैं. सुबह और दोपहर के समय तो यह सड़क और भी व्यस्त हो जाती है, क्योंकि इन्हीं घंटों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों का आना-जाना होता है. हर दिन सैकड़ों स्कूली बसें, वैन, ऑटो और निजी वाहन बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जब पेड़ कटाई के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है, तो बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कत होती है. कई बार तो अभिभावक और बच्चे तेज धूप या बरसात में घंटों सड़क पर फंसे रहते हैं. अभिभावकों का कहना है कि सुबह के समय होने वाला जाम बच्चों की पढ़ाई पर भी असर डाल सकता है, क्योंकि समय पर स्कूल न पहुंच पाने की वजह से क्लास छूट जाती है. वहीं दोपहर में छुट्टी के वक्त जाम लग जाने से बच्चों को घर पहुंचने में भी देर हो जाती है.क्या कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली ने बताया कि पेड़ कटाई के दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन वह स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहते हैं और यातायात को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
