Giridih News :आंधी-बारिश में फसलों को नुकसान, कई घरों के छप्पर-शेड उड़े

Giridih News :पीरटांड़ प्रखंड के सिमरकोढ़ी पंचायत के कई गांवों में बुधवार रात को आयी आंधी-बारिश में काफी नुकसान हुआ है. बारिश से फसलों को नुकसान तो हुआ ही है.

By PRADEEP KUMAR | May 8, 2025 11:19 PM

पीरटांड़ प्रखंड के सिमरकोढ़ी पंचायत के कई गांवों में बुधवार रात को आयी आंधी-बारिश में काफी नुकसान हुआ है. बारिश से फसलों को नुकसान तो हुआ ही है. आधा दर्जन लोगों के छप्पर उजड़ गए हैं. सबसे अधिक नुकसान करमाटांड़ व जमदाहा में हुआ है. शिवशंकर टुडू, हबीनाथ मराण्डी, टीकाराम मरांडी सहित कई लोगों के घर उजड़ गए हैं, साथ ही घर का सामान बर्बाद हुआ है. झामुमो नेता युसूफ अंसारी ने गांव का दौरा किया है और मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की है. बहरहाल बेमौसम हो रही बारिश से जेठुआ फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है