Crime News: गिरिडीह में तालाब के पास मिला 5 साल के सुदीप का शव, चचेरे दादा-दादी फरार

Crime News : गिरिडीह जिले में एक 5 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. उसका शव तालाब के पास से बरामद हुआ. उसके चचेरे दादा-दादी फरार हैं.

By Mithilesh Jha | January 9, 2025 1:25 PM

Crime News| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक 5 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप बच्चे के चचेरे दादा-दादी पर लग रहा है. दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. देवरी थाना क्षेत्र चोलीडीह गांव में 5 साल के सुदीप कुमार यादव की हत्या हो गई. उसके पिता विक्की यादव ने बताया कि बालक का शव गांव के बुढ़वा आहर तालाब के पास मिला.

सूचना मिलते ही गांव पहुंची देवरी थाना की पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव चोलीडीह गांव पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बताया कि मृतक बालक सुदीप के पिता विक्की यादव ने कहा है कि बुधवार को उसका अपने चाचा परशुराम यादव और चाची सावित्री देवी से विवाद हो गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

परशुराम और उसकी पत्नी फरार

शाम को करीब साढ़े छह बजे उसका पुत्र सुदीप अचानक से गायब हो गया. 5 साल का बच्चा आसपास नहीं दिखा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. तालाब के पास सुदीप का शव मिला. हालांकि, सुदीप की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन विक्की यादव ने अपने चाचा-चाची पर आरोप लगाया है कि उन्हीं दोनों ने उसके बेटे की हत्या की है. परशुराम और उसकी पत्नी फरार हैं. उनके घर में ताला बंद है.

इसे भी पढ़ें

VIDEO: मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं ने पोस्टर फाड़ लगा दी आग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, अफसर भागे

9 जनवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत