Giridih News :एनआरआई स्कूल में क्राफ्ट व रंगोली प्रतियोगिता

Giridih News :दीपावली के उपलक्ष्य में शनिवार को एनआरआई स्कूल धनवार में विद्यार्थियों के बीच क्राफ्ट और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

By PRADEEP KUMAR | October 18, 2025 11:24 PM

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और कल्पनाशक्ति का परिचय देते हुए विभिन्न विषयों पर आकर्षक क्राफ्ट मॉडल्स प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये राम मंदिर, सूर्य मंदिर, केदारनाथ मंदिर, एटीएम मशीन, फ्लावर आर्ट, लैपटॉप, वाल हैंगिंग आदि क्राफ्ट ने सबका ध्यान आकर्षित किया. प्रतियोगिता में सौरभ, आदित्य, लव, शिवसंगम, साची, वैष्णवी, प्रिया, प्रांजल प्रिया, रीया, आर्यन, गणेश आदि ने भाग लिया. इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने अपनी कलात्मकता का मनमोहक प्रदर्शन किया.

अलग-अलग थीम पर बनायी

रंगोली

प्रत्येक कक्षा की छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर आधारित रंगोलियां बनायी. सेव अर्थ, सेव गर्ल, कृष्णा, गणेश, ऑपरेशन सिंदूर जैसी सामाजिक और धार्मिक थीम पर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. इस दौरान विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे रंगों से सजा हुआ एक जीवंत चित्र बन गया. विद्यालय के संचालक नवीन कुमार, प्रबंधक धर्मेंद्र सेठ, प्राचार्य शिवशंकर राम तथा शिक्षक संजीवन कुमार, मुन्ना कुमार, टिंकू, संजीत, प्रतिमा, विवेक, श्रीकांत, राजकुमार, कैलाश, भूदेव सिंह आदि ने विद्यार्थियों के परिश्रम और रचनात्मकता की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग नौ सेक्शन ए, प्रथम, वर्ग 10 द्वितीय तथा वर्ग सात सेक्शन बी को तृतीय स्थान रहे. सभी ने एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी तथा मिल जुलकर मीठी दीवाली मनाने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है