Giridih News : पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना
Giridih News : क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं : राजकुमार
Giridih News : धनवार विधानसभा क्षेत्र के धनवार, गावां और तिसरी प्रखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने मंगलवार को तिसरी विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. नेतृत्व प्रखंड सचिव मुन्ना राणा कर रहे थे. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड में भ्रष्टाचार का मामला हो, हत्या का मामला हो, दुष्कर्म का मामला हो या बिजली समस्या हो, स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं. क्षेत्र की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है. क्षेत्र के लोग बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. उदय यादव, विजय यादव या फिर तिसरी में आदिवासी की हत्या मामले में जनप्रतिनिधि चुप हैं. उन्होंने कहा कि हमने गावां, तिसरी प्रखंड में सुचारु बिजली के लिए गावां के ग़दर में पावर ग्रिड का स्थापना कराया था, लेकिन तीन साल हो चुके हैं, विधायक मात्र 18 किलोमीटर दूर तक वन विभाग से एनओसी नहीं दिला पाये हैं, इससे बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने धनवार विधानसभा क्षेत्र में 30 एमवी बिजली सुनिश्चित कराने की मांग की है. धरना के बाद विभागीय कर्मियों को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर जयनारायण यादव, मंटू शर्मा, पवन चौधरी, अशोक यादव, बालेश्वर यादव, मुन्ना गुप्ता, राजकुमार शर्मा, लालो रविदास, भोला साव, रामजीत मुर्मू, लालो राय, राजकुमार यादव, विकास कुमार, छोटी यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
