Giridih News: भाकपा माओवादी नक्सली के घर इश्तेहार चिपकाया
Giridih News: पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष तामिला भी किया गया. चाईबासा जिले के टेबो थाना में कई धाराओं में भाकपा माओवादी अनल दा वांछित हैं. इनामी नक्सली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा, यूएपीए एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावे अन्य कई थानों में मामले दर्ज है.
पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ तूफान दा उर्फ गोपाल ऊर्फ रमेश के गांव दीवानडीह टोला झरहा बालेथान के घर रविवार को चाईबासा के टेबो थाना पुलिस ने रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. अनल दा के खिलाफ टोबा थाना में कांड संख्या 07/2019 दर्ज है. इस दौरान पीरटांड़ पुलिस भी साथ में थी. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष तामिला भी किया गया. चाईबासा जिले के टेबो थाना में कई धाराओं में भाकपा माओवादी अनल दा वांछित हैं. इनामी नक्सली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा, यूएपीए एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावे अन्य कई थानों में मामले दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
