Giridih News :दलित बस्ती खाली करने के नोटिस का भाकपा माले ने किया विरोध

Giridih News :मधुबन के कोरिया बस्ती में लगभग दो दर्जन दलित बस्ती को वन विभाग ने खाली करने की नोटिस जारी किया है. जबकि, उस जगह पर कई पीढ़ियों से लोग रह रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | October 13, 2025 11:31 PM

माले के वरिष्ठ नेता पूरन महतो की अगुवाई में असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडेय, प्रखंड सचिव मसूदन कोल, किशोर राय, पवन यादव, भीम कोल आदि ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में वन विभाग के नोटिस का विरोध किया गया. कहा कि दलित बस्ती में पीने का पानी नहीं है. नाला का पानी पीने को मजबूर हैं. माले नेता जिला कमेटी के सदस्य अजीत राय से नेताओं ने कहा कि बड़े-बड़े बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, वहीं गरीबों पर प्रशासन जुल्म कर रहा है.

गरीबों को किया जा रहा टारगेट

भू-माफिया के साथ स्थायनी प्रतिनिधि व बड़े-बड़े नेताओं के साथ बड़े बिल्डर के प्रोजेक्ट के लिए गरीबों पर टारगेट किया जा रहा है. दो-दो चापाकल खराब हैं. मूलवासी को बर्बाद करने की साजिश प्रशासन कर रहा है. पूरन महतो और अजीत राय ने कहा कि मंत्री लोकल है. उनके विधानसभा में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. कहा कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इसके खिलाफ मंत्री को आवेदन देगा. बात नहीं बनी, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कालेश्वर महतो, हराधन तुरी, अशोक तुरी, मीना देवी, राधा देवी, गुड़िया देवी, कल्याणी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है