Giridih News :निगम प्रशासक ने किया करबला रोड हरिजन टोला का निरीक्षण

Giridih News :गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 अंतर्गत करबला रोड हरिजन टोला में व्याप्त जलापूर्ति समस्या के समाधान को लेकर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों से भेंट कर पेयजल समस्या की जानकारी हासिल की.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 9:47 PM

गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 अंतर्गत करबला रोड हरिजन टोला में व्याप्त जलापूर्ति समस्या के समाधान को लेकर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों से भेंट कर पेयजल समस्या की जानकारी हासिल की. स्थानीय लोगों ने जल्द समस्या का आग्रह किया. श्री लायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम की टीम को आवश्यक निर्देश दिया. नगर प्रशासक ने बताया कि उक्त इलाके में कई लोग जलापूर्ति पाइप में मोटर पंप लगाकर पानी खींच लेते हैं. इसके कारण कई इलाकों में पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही है. वहीं, हरिजन टोला ऊंचे स्थान पर है, लिहाजा पानी उचित मात्रा में नहीं पहुंच पाता है.

दौ टैंकर की हो रही

व्यवस्था

कहा कि उक्त इलाके के लिए दो पानी टैंकर की व्यवस्था करायी जा रही है. जरूरत के मुताबिक और भी टैंकर से पानी की आपूर्ति करायी जायेगी. श्री लायक ने बताया कि स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि पशुओं के लिए नदी से पानी का जुगाड़ करते हैं. उन्होंने बताया कि एसवाइडीटी योजना के तहत बिछायी गया पाइपलाइन कुछ इलाकों में क्षतिग्रस्त हो गयी है. दो-तीन दिनों में मरम्मत का निर्देश दिया गैय. मौके पर अर्बन प्लानर मंजूर आलम भी मौजूद थे. बता दें कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में दोनों पहर पानी की आपूर्ति की मांग हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है