Giridh News :कंटेनर ने ट्रक में पीछे से मारा धक्का, आग लगने से लाखों के फ्रीज जले

Giridh News :डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की अलसुबह तेज रफ्तार कंटेनर एचआर 38एसी 2678 ने एक ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. धक्के से कंटेनर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और धुआं निकलने लगा. दे

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 12:45 AM

डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के पास की घटनाडुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की अलसुबह तेज रफ्तार कंटेनर एचआर 38एसी 2678 ने एक ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. धक्के से कंटेनर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गयी. बताया जाता है कि कंटेनर में फ्रीज लोड था. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे काबू नहीं पा सके. लपटें इतनी अधिक थीं कि कंटेनर में रखा आधा से अधिक फ्रीज जलकर राख हो गया. वहीं, गाड़ी के भी कुछ हिस्से को आग से नुकसान पहुंचा. घटना के बाद कंटेनर चालक भाग निकला.

एक घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन दल

कंटेनर में आग लगने की खबर मिलने पर डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन वाहन को सूचित किया. सूचना के करीब एक घंटे बाद गिरिडीह से अग्निशमन वाहन आया. तब आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि फ्रीज लोड कंटेनर कोलकाता की तरफ जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है