Giridih News :चुनाव आयोग व भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
Giridih News :लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा कथित वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग और भाजपा के द्वारा जवाब नहीं दिये जाने की बात कहते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह कर रहे थे. मार्च शहर के मुख्य मार्ग होते हुए टॉवर चौक पर समाप्त हुआ.
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा कथित वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग और भाजपा के द्वारा जवाब नहीं दिये जाने की बात कहते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह कर रहे थे. मार्च शहर के मुख्य मार्ग होते हुए टॉवर चौक पर समाप्त हुआ. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने आरोप लगाया कि स्वयं को लोकतंत्र के पहरेदार बताने वाले कुछ लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. सरकार और चुनाव आयोग ने पूरे विश्व समुदाय के समक्ष शर्मसार किया है. संविधान ने वोट देने का अधिकार दिया है. संविधान निर्माताओं ने परिकल्पना की थी कि भारत के नेतृत्वकर्ता को चुनने में सबको समान अधिकार है. लोकतंत्र में वोट का अधिकार जनता को सबसे ज्यादा ताकत देती है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिन्हा मंटू ने कहा कि वोट चोरी से भाजपा राज्यों में सत्ता हासिल कर रही है. उन्होंने भाजपा की कार्यशैली की जमकर आलोचना की.
ये थे उपस्थित
कैंडल मार्च में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, मदन लाल विश्वकर्मा, राजेश तुरी, नूरी, निजाम, जुनेद आलम, पंकज सागर, चांद, अमित सिन्हा, यश सिन्हा, बेलाल, गुलाम, सोहेल इराकी, राजा, साहिल सिन्हा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
