Giridih News :संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की बैठक

Giridih News :कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार की शाम बरनवाल सेवा सदन में एक विशेष बैठक की गयी. मौके पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा नियुक्त गुजरात के विधायक इमरान खेड़ावाला, झारखंड के पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल एवं रवींद्र झा पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए.

By PRADEEP KUMAR | September 6, 2025 11:04 PM

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार की शाम बरनवाल सेवा सदन में एक विशेष बैठक की गयी. मौके पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा नियुक्त गुजरात के विधायक इमरान खेड़ावाला, झारखंड के पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल एवं रवींद्र झा पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए. बैठक में प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे. सांगठनिक मजबूती और भविष्य की रणनीति पर मंत्रणा की गयी. बाद में प्रेसवार्ता में इमरान खेड़ावाला ने बताया कि जिले में नये जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया रायशुमारी के आधार पर होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक परंपराओं को मानने वाली पार्टी है और इसका मूल मंत्र कार्यकर्ताओं की राय और उनकी भागीदारी से संगठन को मजबूत करना है.

ये थे उपस्थित

बैठक में सतीश केडिया, अजय सिन्हा मंटू, योगेंद्र सिंह,अशोक विश्वकर्मा, महेश भगत, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, सुखदेव सेठ, मनोज जायसवाल, गंगाधर महतो, भुनेश्वर दास, नारायण यादव, मुमताज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शिवा रविदास, इमरान अंसारी, ताज हसन, शाहिद अंसारी, चांदोलाल मांझी, तिलकचंद महतो, राजेश तुरी, अजीत स्वर्णकार, बासुदेव दास, हरलाल सिंह, मुकेश कुमार, राजेश यादव, शाकिर अंसारी, अजमुल अंसारी, अशोक पासवान, मोहित दास, शिवम सेठ, फुलमणी देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है