Giridih News : पूर्व सांसद के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा

Giridih News : तिलकधारी बाबू का जीवन अनुकरणीय : केडिया

By MANOJ KUMAR | April 26, 2025 12:16 AM

Giridih News : जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा हुई. उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि तिलकधारी बाबू का जीवन अनुकरणीय है. उन्होंने जीवन समाज और पार्टी को समर्पित किया. उनके निधन सो पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. पार्टी के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि तिलकधारी बाबू के राजनीति में अपने आदर्श थे और विरोधी भी उनका सम्मान करते थे. उन्होंने राजनीति में उच्च स्तर के आयाम स्थापित किए थे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अहमद राजा नूरी, एससी सेल के संतोष दास, मो निजामुद्दीन अंसारी, रोशनीटा हेंब्रम, सुकरमुनि हेंब्रम, इशरत परवीन, सीता देवी, सुनीता बेसरा, काजल मिश्रा, वर्षा देवी, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, बब्बन अंसारी आदि मौजूद थे.

पूर्व सांसद के निधन पर जतायी शोक संवेदना

देवरी. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन के बाद उनके पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सिलसिला जारी है. झारखंड के साथ बिहार के भी कई दलों के नेता देवरी पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव व बिहार पूर्व विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद सिंह अपने समर्थकों के साथ देवरी पहुंचे. उन्होंने पूर्व सांसद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सांसद के पुत्र किशोर प्रसाद सिंह, धनंजय सिंह और अन्य परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जतायी. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास, बिंदेश्वरी वर्मा, नीरज कुमार नगीना, संजय राय, दिलीप राय और सुधीर चौधरी भी मौजूद थे. इधर, धनवार के समाजसेवी अनूप संथालिया चतरो पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है