Giridih News :धान की फसल बर्बाद करने व काट कर ले जाने की शिकायत

Giridih News :प्रखंड के बक्सीगर्जा में बंदोबस्ती से हासिल जमीन पर लगी धान की फसल को बर्बाद करने एवं जबरन काटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी परिवार ने थाना में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | October 19, 2025 11:01 PM

थाना में दिये आवेदन में प्रखंड के बक्सीगर्जा गांव निवासी रूपलाल टुडू ने कहा है कि मौजा बक्सीगर्जा में बंदोबस्ती से हासिल अपने खेत में धान की फसल लगायी थी, जिसे गांव के छोटेलाल हेंंब्रम, बिरदेव हेंब्रम, सुखदेव हेंंब्रम, छोंदो बेसरा, बीरेंद्र हांसदा, बिनोद हांसदा, रामप्रसाद हांसदा ,संतोष मुर्मू एवं छोंदोलाल टुडू ने बर्बाद कर दिया और कुछ धान काटकर ले गये. रूपलाल टुडू ने बताया कि मौजा बक्सीगर्जा में खाता नं 15 प्लौट नंबर 569/1 रकबा दो एकड़ जमीन बंदोबस्ती से हासिल है. उक्त जमीन पर करीब 40 वर्षों से खेती बारी करते चले आ रहे हैं. इस वर्ष भी धान की फसल लगायी थी जिसे उपरोक्त लोगों ने बर्बाद कर दी. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान एवं हल्का कर्मचारी ने जांच के बाद उसे फसल लगाने का निर्देश दिया था, पर उपरोक्त लोगों ने धान की उसकी फसल बर्बाद कर दी. आवेदन के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है