इको क्लब के संचालन को लेकर कमेटी गठित

Giridih News :पारसनाथ दिगंबर जैन मध्य विद्यालय इसरी बाजार में इको क्लब का गठन किया गया. विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए क्लब का गठन किया गया है.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 11:33 PM

केंद्र व झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर शनिवार को पारसनाथ दिगंबर जैन मध्य विद्यालय इसरी बाजार में इको क्लब का गठन किया गया. विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए क्लब का गठन किया गया है. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन संरक्षक, शिक्षक महेश साव अध्यक्ष एवं बाल संसद के पर्यावरण मंत्री सुमित कुमार को सचिव नियुक्त किया गया. समिति की अधिसूचना संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत भी की गयी. अभियान के तहत विद्यार्थियों को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाना है. पौधे स्कूल, घर या आसपास कहीं भी लगाये जा सकते हैं. इस अभियान में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है. वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. यदि हर बच्चा अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष लगाए, तो यह अभियान एक जनआंदोलन बन सकता है. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग भारत सरकार की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है