बेंगाबाद में साप्ताहिक हाट का स्थान सीओ ने बदला

Giridih News :बेंगाबाद चौक के पास शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट का स्थान सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने बदल दिया है. सीओ ने पत्र जारी कर दुकानदारों को इसकी जानकारी दी है. बेंगाबाद चौक के कई जगहों पर भी सूचना चिपकायी गयी.

By PRADEEP KUMAR | May 10, 2025 11:51 PM

शनिवार को हाट लगाने पहुंचे दुकानदार जब पूर्व के स्थान पर पहुंचे, तब उन्हें स्थान परिवर्तन की जानकारी मिली. नये स्थान पर ठिकाना तय करने के लिए दुकानदार भागमभाग करते दिखे. नये स्थान पर हाट लगाने से चौक का नजारा बदला-बदला दिखा. पूर्व में हाट लगने वाले स्थान पर सन्नाटा रहा. वहीं, पहले सन्नाटा रहने वाले चहल-पहल दिखा. मालूम रहे कि बेंगाबाद चौक में पिछले शुक्रवार व शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इसमें बेंगाबाद चौक के अलावा सड़क की लेन व नाली पर लगायी गयी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था. प्रशासनिक कार्रवाई से अस्थायी दुकानदारों में भय था. अस्थायी दुकानदारों ने सीओ से हाट के लिए स्थान तय करने की मांग की थी. इसके बाद सीओ ने पूर्व के स्थान को बदलते हुए लूप लेन में बेंगाबाद चौक के दक्षिणी छोर से लेकर दामोदरडीह तक दोनों किनारे पर हाट लगाने का निर्देश जारी किया. इधर, स्थान बदले जाने पर कई होटल संचालकों ने नुकसान होने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है