Giridih News :सीओ ने पकड़ा बालू लदा ट्रैक्टर, थाने को सौंपा
Giridih News :बेंगाबाद सीओ अमीर हमजा ने रविवार को लुप्पी के पतरो नदी घाट से बालू उठाव कर आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर को बड़कीटांड़ गांव के पास पकड़ा. सीओ ने ट्रैक्टर को बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ट्रैक्टर व चालक को कब्जे में लेकर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी है.
बेंगाबाद सीओ अमीर हमजा ने रविवार को लुप्पी के पतरो नदी घाट से बालू उठाव कर आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर को बड़कीटांड़ गांव के पास पकड़ा. सीओ ने ट्रैक्टर को बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ट्रैक्टर व चालक को कब्जे में लेकर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी है. मालूम रहे कि एनजीटी की रोक के बाद भी पतरो और उसरी नदी घाट से बालू का उठाव कर खरीद-बिक्री जोरों पर है. पूर्व में भी इसकी शिकायत अधिकारियों को मिल चुकी है. इधर, रविवार को सीओ क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान बालू लदा ट्रैक्टर को आते देख उसे पकड़ा. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह बालू बड़कीटांड़ गांव में बेचने जा रहा था. जानकारों के अनुसार ट्रैक्टर के मालिक ने वाहन छुड़ाने का काफी प्रयास किया. कुछ देर तक ट्रैक्टर को थाना की जगह प्रखंड परिसर में भी रखा गया, लेकिन मामला गंभीर होता देख सीओ ने उसे थाना के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
