Giridih News :बीएनएस डीएवी में क्ले मॉडलिंग कंपीटिशन

Giridih News:गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को बीएनएस विद्यालय बुलाकी रोड में क्ले मॉडलिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा तीन, चार और पांच के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया.

By PRADEEP KUMAR | August 27, 2025 11:55 PM

गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को बीएनएस विद्यालय बुलाकी रोड में क्ले मॉडलिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा ती, चार और पांच के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया. बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए भगवान गणेश, राधा व कृष्ण, शिवजी की मनमोहक मूर्तियां बनायीं. उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रशंसा की. विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा, सृजनशीलता और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है