Giridih News: दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी, थाना में शिकायत

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध टोला रतोइया की घटना

By MANOJ KUMAR | May 7, 2025 12:46 AM

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध टोला रतोइया की घटना Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध टोला रतोइया में बीते सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में दोनों पक्षों द्वारा देवरी थाना में अलग अलग आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी गयी है. आवेदन के आधार पर दोनों पक्ष के कुल 52 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है.पहले पक्ष के किशोरी राम ने बताया गया है कि पूर्व में आवेदक किशोरी राम और लक्ष्मण राम का घर एक ही जगह था. अपने घर आने के लिए उसके घर से होकर हमलोगों का आवागमन हो रहा था. अब लक्ष्मण राम दूसरी जगह नया घर बनाकर रहने लगा. लक्ष्मण राम वगैरह लोगों ने उसके घर के सामने वाले रास्ते को बंद कर दिया. इससे आवागमन का रास्ता बंद हो गया. सोमवार सुबह आठ बजे किशोरी राम का बेटा गाड़ी लेकर अपने घर जा रहा था. इसी बीच लक्ष्मण राम की बहन रास्ते में खड़ी थी. वह गाड़ी सट जाने का आरोप लगाकर गाली गलौज की जाने लगी. इसके बाद निरंजन राम, मुकेश राम, विकास राम, बबलु राम, राजेश राम, संदीप राम, कारू राम सहित 29 लोग हाथ में लाठी, फरसा, लोहे का रड, ईंट पत्थर लेकर आये और हमला कर मारपीट करते हुए घर में घुस कर सारा अनाज तितर बितर कर बर्बाद कर दिया. वहीं दीसरे पक्ष के राजेश राम के मुताबिक सोमवार सुबह को पंकज राम चारपहिया स्कार्पियो वाहन संख्या जेएच 18 एफ 4889 से आ रहा था. सड़क किनारे खड़ी उसकी फुआ मंजू देवी से सटाकर वह निकल गया. इस बात को लेकर उसके चाचा गणेश राम जब पूछताछ करने गये, तो किशोरी राम, पंकज कुमार राम, गोलू राम, अंकित राम, सुखदेव राम, बासदेव राम सहित तेईस लोग जान मारने की नीयत से हाथ में लाठी, फरसा, टांगी, रड, ईट पत्थर लेकर आये और हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है