Giridih News :रूआर कार्यक्रम में बच्चों को फूल देकर किया गया प्रेरित

Giridih News :बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति को लेकर सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत रूआर कार्यक्रम चल रहे कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. बच्चों को फूल देकर स्कूल में स्वागत किया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 10, 2025 11:47 PM

बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन व उपस्थिति को लेकर सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत रूआर कार्यक्रम चल रहे कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ में स्कूलों के विद्यार्थियों का स्वागत मुखिया विशुनदेव वर्मा व अन्य ने फूल देकर किया. साथ ही उन्हें खीर भी खिलाया गया. इससे बच्चे काफी खुश थे. मुखिया ने बच्चों से नियमित पढ़ाई करने के लिए स्कूल में आने को कहा. सहायक अध्यापिका सावित्री वर्मा ने अभियान में सात बच्चों का नामंकन हुआ है. मौके पर पंसस विजय राय, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय राय, सदस्य ममता देवी, जीवलाल दास, हेमंती देवी, कुसमी देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है