Giridih News :आनंद डांस क्लास के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Giridih News :काला हीरा के बैनर तले धनबाद के नेहरू सामुदायिक भवन में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य, चित्रकला और संगीत प्रतियोगिता में गिरिडीह के आनंद डांस क्लास के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

By PRADEEP KUMAR | July 21, 2025 11:08 PM

काला हीरा के बैनर तले धनबाद के नेहरू सामुदायिक भवन में आयोजित अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य, चित्रकला और संगीत प्रतियोगिता में गिरिडीह के आनंद डांस क्लास के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में आनंद डांस क्लास के 10 बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी ने पुरस्कार जीतकर गिरिडीह का नाम रोशन किया. इस संदर्भ में आनंद ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को दिशा देना और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर खड़ा करना उनका सपना रहा है. उन्होंने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है