Giridih News :मिट्टी के दीये बनाकर बच्चों ने सजाये घरौंदे

Giridih News :गांडेय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ललभितिया में शुक्रवार को दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By PRADEEP KUMAR | October 17, 2025 9:00 PM

दिवाली के गीत गाकर व सामूहिक रूप से दीये जलाकर बच्चों ने दीपावली मनायी. इस दौरान संज्ञानात्मक गतिविधि के तहत दीए बनाओ और सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छोटे बच्चों ने गीली मिट्टी लाकर सुंदर दीये बनाये. दीयों में रंग भरकर उसे सजाया और फिर उन्हीं दीयों को जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस क्रम में बच्चों ने सुंदर-सुंदर घरौंदा (मिट्टी के घर) बनाये.

ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का होता है समग्र विकास

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक युगल किशोर पंडित ने बताया कि प्राइमरी छात्रों के लिये गतिविधि आधारित शिक्षा का अहम योगदान होता है. कलाकृतियों के निर्माण से छात्रों का समग्र विकास होता है. रचनात्मकता के साथ ही यह आत्म-सम्मान, कौशल, समन्वय और भावनाओं को व्यक्त करने का एक स्वस्थ माध्यम है. गतिविधियों में भाग लेने से छात्र धैर्य, समस्या-समाधान और टीम वर्क जैसे कौशल भी सीखते हैं. दीये बनाना, सजाना और फिर सामूहिक रूप से उत्सव मनाना बच्चों को खूब भाता है. मौके पर सहायक शिक्षक बालदेव मंडल, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कविता मुर्मू, उपाध्यक्ष मंगोली मुर्मू समेत अभिभावक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है