Giridih News :गांडेय में गंदगी से पटे हैं छठ घाट

Giridih News :छठ महापर्व में अब महज एक सप्ताह शेष है, लेकिन अभी तक ना तो तालाब या घाट की सफाई के लिए कोई पहल हुई है. इसकी कोई योजना भी अभी तक नहीं बनी है.

By PRADEEP KUMAR | October 18, 2025 11:55 PM

गांडेय मुख्यालय स्थित छठ तालाब में अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है. प्रखंड मुख्यालय से सटे छठ तालाब में गांडेय बाजार, पाठक टोला, मोहदा मोड़ समेत कई इलाकों में छठ व्रती पहुंचते हैं, लेकिन अभी तक उक्त तालाब की ना तो साफ सफाई हुई है और ना ही छठ घाट का निर्माण किया गया है. सबसे बड़ी बात है छठ तालाब जानेवाली कच्ची सड़क को भी अभी तक दुरुस्त नहीं की गयी है. प्रखंड के अन्य छठ घाटों की भी अभी तक सफाई शुरू नहीं हुई है.

दीपावली के बाद होगी छठ घाट की सफाई

गांडेय के मुखिया अमृतलाल पाठक ने कहा कि दीपावली के बाद छठ घाट की साफ सफाई व अन्य कार्य शुरू किया जाएगा. यहां छठ घाट तक पहुंच पथ एवं घाट को दुरुस्त करने का काम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है