Giridih News :सालाना उर्स पर हुई चादरपोशी, कव्वाली सुन झूमे श्रोता

Giridih News :गावां प्रखंड स्थित कोनी महेशपुर दरगाह में बुधवार की रात हजरत सूफी मोहम्मद इलियास शाह और मारूफ हजरत शाह एहरामुल्लाह चिश्ती कादरी निजामी इफ्तिखारी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स पूरे आस्था और उमंग के साथ मनाया गया.

By PRADEEP KUMAR | October 30, 2025 11:26 PM

दरगाह परिसर में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी और फिजा सूफी रंग में रंग गई. कार्यक्रम की शुरुआत चादरपोशी के साथ हुई, जिसमें अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. पारंपरिक रस्मों के बाद देर रात तक चलनेवाले सूफियाना कव्वाली कार्यक्रम ने महफिल में रूहानी माहौल बना दिया.

नात, मनकबत और सूफी कलाम

मशहूर कव्वालों ने एक से बढ़कर एक नात, मनकबत और सूफी कलाम पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजन को सफल बनाने में मो तैयब, मो कासिम, मो सराज, मो साहेबजन, मो मुरीद आलम, मो शमीम, मो मिराज और मो गुलाम सहित स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है