Giridih News : चार लेबर कोड वापस ले केंद्र सरकार : राजेश
Giridih News : राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत झंडा मैदान में प्रतिरोध सभा
Giridih News : संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक तथा टीयूसीसी ने प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का जोरदार विरोध किया. केंद्र सरकार से चार लेबर कोड वापस लेने की मांग की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे फॉब्ला नेता राजेश यादव ने कहा कि चार लेबर कोड के खिलाफ पूरे देश में विरोध कार्यक्रम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक-एक कर मजदूरों का हक छीन रही है. पहले किसानों के ऊपर हमला कर उनके खिलाफ काले कानून लाये गये, जिसे किसानों के आंदोलन के चलते वापस लिया गया. चार लेबर कोड इसी की एक बानगी है. सरकार मजदूरों से आठ के बजाय 12 घंटे काम कराने और उनके विरोध को दबाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान केंद्र सरकार से चार लेबर कोड वापस लेने सहित 17 सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील की गयी. आगामी नौ जुलाई को इन्हीं सवालों पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. मौके पर शंभु तुरी, शिवनंदन यादव, मनोज यादव, रियाज अंसारी, अन्ना मुर्मू, दिनेश राय, दुखी तुरी, महेश निराला, रीतलाल दास, विजय डोम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
