Giridih News: धरचांची जमीन विवाद में हुई मारपीट व हवा में फायरिंग कांड में मामला दर्ज

Giridih News: जमुआ पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी पीके दास ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है. कहा कि शेष 39 लोगों का नाम इस कांड को अंजाम देने में सामने आया है. सभी काे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी जारी है. एक दो दिनों में सभी नामजद जेल में रहेंगे

By MAYANK TIWARI | November 22, 2025 11:41 PM

धरचांची जमीन विवाद में हुई मारपीट व हवा में फायरिंग कांड में मामला दर्ज किया गया है. जमुआ के सआनि वेदप्रकाश पांडेय ने जमुआ थाना में कांड संख्या 282/25के तहत तीन दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों पर मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि 21 नवंबर की सुबह वे पेट्रोलिंग पर निकले थे. इस बीच थाना प्रभारी ने दूरभाष पर सूचना दी कि धरचांची कारोडीह स्थित एक भूखंड पर दीवार निर्माण का कार्य हो रहा है. थाना प्रभारी के आदेशानुसार जब वे धरचांची-कारोडीह पहुंचे तो देखा कि दो पक्ष से काफी संख्या में लोगों का जुटान हो रहा था. इसकी सूचना जमुआ थाना प्रभारी को दी गयी. देखते देखते पचंबा की तरफ से तीन चार चारपहिया वाहन से दर्जनाधिक लोग उतरे. सभी के हाथ में लाठी, लोहे का राड, पेट्रोल बम, पिस्टल आदि था. वे एक-दूसरे पर ईंटा-पत्थर एवं पेट्रोल बम फेंककर हमला कर रहे हैं तथा स्थल पर खड़े एक-दूसरे के वाहनों पर ईंटा-पत्थर फेंक रहे हैं. इससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थिति को देखते हुए मैंने इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दी और स्थल पर उपद्रव कर रहे लोगों पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. फायरिंग भी की गयी. कुछ हीं देर में सूचना पर थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी दल-बल के साथ आये. पुलिस बल मिलकर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ने लगे. तब उपद्रवी भारी पुलिस बल को देखते हुए तितर-बितर हो गये और खेत बहियार होते हुए भागने में सफल हो गये. जब पुलिस के जवान एक्शन के मूड में में आये तो अपराधी पचंबा की तरफ भागने लगे. कारोडीह में पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला गया तो उसमें दो लोगों की पहचान की गयी. उसमें मुख्य रूप से शहनवाज कुरैशी उर्फ पांडेय, पिता मो. सरफराज स्टेशन रोड गिरिडीह, शाहनवाज अंसारी, पिता मुमताज अंसारी, ग्राम जगपतारी थाना पचंबा के रूप में हुई. इधर जमुआ पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी पीके दास ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है. कहा कि शेष 39 लोगों का नाम इस कांड को अंजाम देने में सामने आया है. सभी काे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी जारी है. एक दो दिनों में सभी नामजद जेल में रहेंगे

जमुआ पुलिस निरीक्षक बने जमुआ थाना प्रभारी

जमुआ के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास को जमुआ के थाना प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के आलोक में शनिवार को जमुआ थाना प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार उन्होंने लिया है. कहा कि किसी भी कीमत पर जमुआ में भूमाफिया का आतंक नहीं स्थापित होने दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई किसी तरह की अशांति क्षेत्र में फैलाने का कार्य करते हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस को देने से परहेज नहीं करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है