Giridih News :सहायक प्रबंधक को धमकाने वाले पर केस दर्ज

सीसीएल गिरिडीह के सुरक्षा इंचार्ज नकुल कुमार नायक ने सहायक प्रबंधक जी रामसागर को अज्ञात चोरों द्वारा धमकाने के मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRADEEP KUMAR | May 13, 2025 12:06 AM

दिये गये आवेदन में नकुल कुमार नायक ने कहा है कि श्री रामसागर सोमवार की रात शिफ्ट वाहन से लौटने के दौरान कोयला स्टॉक से सटे खदान के प्रवेश द्वार के पास चार अज्ञात चोरों ने जबरन वाहन रोकने की कोशिश की. इसके साथ ही उन्होंने सहायक प्रबंधक को धमकाया और पत्थर भी फेंके. कहा कि अज्ञात चोरों द्वारा संचालन में बाधा डालने एवं अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के इरादे से यह किया गया है. इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही है. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, आवेदन मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है