Giridih News :कार और टोटो में टक्कर, पांच घायल, दो गंभीर

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैड़ा के समीप सोमवार दोपहर एक बजे एक टोटो और कार में टक्कर हो गयी. इसमें टोटो सवार पांच लोग घायल हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर है.

By PRADEEP KUMAR | October 13, 2025 11:26 PM

जानकारी के अनुसार टोटो गैड़ा से सवारी लेकर बगोदर की ओर आ रहा था. इसी दौरान गैड़ा पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड क्रॉस करने के दौरान बगोदर से अटका की ओर जा रही एक कार ने टोटो को में धक्का मार दिया. धक्का लगने से टोटो में सवार पांच लोग घायल हो गए. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. घायलों में मालती देवी, दिपांशु कुमार, सूरज यादव व दुर्गेश यादव सभी डुंगो गांव के निवासी व धनबाद निवासी टाटा मोटर्स दिल मोहम्मद शामिल. ग्रामीण टोटो से बगोदर बाजार आ रहे थे. वहीं कर्मी दिल मोहम्मद बिहार जा रहा थे. इसमें दो कि हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. सूचना मिलते ही जिप सदस्य दुर्गेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और स्थानीय निवासी पवन पासवान, सुखदेव प्रसाद व अन्य के सहयोग से सभी घायल को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इसमें से दो की हालत गंभीर है.

ब्रेकर या सूचक बोर्ड नहीं होने से होती है घटना

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीटी रोड गैड़ा में दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. क्योंकि, सड़क क्रॉसिंग पर ब्रेकर या फिर सूचक बोर्ड के नहीं लगाया है. इससे सड़क पार करने में दुविधा होती है और प्राय: दुर्घटना होती है. लोगों ने दुर्घटना के कारणों पर एनएचएआई से ध्यान देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है