Giridih News: सेवा अधिकार सप्ताह के तहत जिलेभर में शिविरों का हुआ आयोजन
Giridih News: आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 25 में सेवा अधिकार सप्ताह का आयोजन नगर निगम की ओर से नगर भवन में किया गया.
उदघाटन जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह और नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने किया. शिविर में नगर निगम के अलावा ब्लॉक व अंचल द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. शिविर में अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर कई लाभुक पहुंचे. नगर निगम के स्टॉल में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन आये थे. इस संबंध में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्रमाण पत्र की समस्या का निष्पादन कर दिया गया. वहीं गिरिडीह ब्लॉक व अंचल द्वारा लगाये गये स्टॉल में आवास, पेंशन व जमीन का रशीद निर्गत करने संबंधित आवेदन लाभुकों द्वारा दिया गया. मौके पर अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मिशन मैनेजर सुमित कुमार घोष, झामुमो के कृष्ण मुरारी शर्मा, सुमित कुमार, मोनू कुमार, मुजतबा मिर्जा, भाजपा नेता दिनेश यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद गुड्डू यादव आदि मौजूद थे.
वार्ड एक से तीन के लिए शिविर 22 को
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक, दो और तीन के लिए 22 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में लगेगा. वहीं वार्ड नंबर चार, पांच एवं छह के लिए 23 नवंबर को बाजार समिति बिशनपुर, वार्ड नंबर सात, आठ, नौ, 10, 18 व 19 के लिए 24 नवंबर को झंडा मैदान के बगल विवाह भवन में, वार्ड 11, 12 व 13 के लिए 25 नवंबर को प्रखंड परिसर सिरसिया, वार्ड 14, 15, 16, 17 व 28 के लिए 26 नवंबर को मकतपुर उच्च विद्यालय, वार्ड 20, 21, 22 व 23 के लिए 27 नवंबर को फुटबॉल मैदान बक्सीडीह, वार्ड 30, 31, 32, 33, 34, 35 व 36 के लिए 28 नवंबर को कर्बला मैदान बरवाडीह तथा वार्ड 24, 26, 27 व 29 के लिए 29 नवंबर को टाउन हॉल व्हीटी बाजार में शिविर आयोजित किया जायेगा.सेवा का अधिकार सप्ताह में शामिल होंगी विधायक कल्पना सोरेन
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को प्रखंड की चार पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन इसमें शामिल होंगी. जानकारी प्रमुख राजकुमार पाठक एवं झामुमो के जिला सचिव महालाल सोरेन ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि बड़कीटांड़, दासडीह, झरघट्टा एवं गांडेय में कार्यक्रम आयोजित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
