Giridih News :मंदिर का ताला तोड़कर सामानों की चोरी

Giridih News :धनवार प्रखंड के टुगरूडीह शिव मंदिर में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर कई सामानों की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों ने पुलिस से घटना के उद्भेदन की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | August 18, 2025 11:58 PM

धनवार प्रखंड के टुगरूडीह शिव मंदिर में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर कई सामानों की चोरी कर ली. स्थानीय पंसस निरंजन तिवारी ने बताया कि रोज की तरह मंदिर के पुजारी शाम की आरती के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गये. सुबह आये तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है तथा इन्वर्टर, बाजा, माइक, बैटरी, स्टेपलाइजर, लोटा व थाली आदि गायब है. ग्रामीणों ने इसका जानकारी परसन ओपी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की. मुखिया कार्तिक दास, गणेश तिवारी, पवन तिवारी, मिथिलेश तिवारी, आशीष तिवारी, आमीन तिवारी, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मुकंद राम, आदित्य तिवारी, दीपक तिवारी, तपन तिवारी, राजेंद्र तिवारी, गोलू तिवारी, मुकेश तिवारी, अमलेश तिवारी, मनजीत तिवारी आदि ग्रामीणों ने पुलिस से घटना के उद्भेदन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है