सेवा पखवारा को ले भाजपा का एक दिवसीय कार्यशाला
भाजपा बगोदर इकाई की ओर से सेवा पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने को ले बगोदर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
भाजपा बगोदर इकाई की ओर से सेवा पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने को ले बगोदर
में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नागेंद्र महतो मौजूद थे. कार्यशाला में मुख्य रूप से 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने की बात कही गयी. 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवारा अभियान चलाना है. इसके तहत कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन, दिव्यांग और विशिष्ट लोगों को सम्मान कार्यक्रम, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, मोदी विकास प्रदर्शन, पंडित दीन दयाल जयंती, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जायेगी. जिन कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. वहीं कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर चर्चा किया गया. कार्यशाला में विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. मौके पर बगोदर
प्रमुख आशा राज, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार साहू, मुखिया तुलसी तलवार ,मुखिया प्रमिला देवी, पंसस गौतम कुमार, पंसस पशुपतिनाथ शर्मा, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, महेश महतो, संजय चौरसिया, राजेश पांडेय, जगदीश प्रसाद महतो, जीवलाल महतो, धनंजय कुमार सिंह, प्रवीण जायसवाल, राजू सिंह, दिलीप कुमार साहू, गोल्डन कुमार जायसवाल, सोनू सिंह, गंगा धाम मंडल, जितेंद्र सिंह, रघु कुमार सोनी समेत विभिन्न पंचायत से भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
