भाजपा देवरी इकाई ने रविवार को प्रखंड के नावाडीह गांव में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता दिगंबर नारायण सिंह व संचालन अजय कुमार सिंह ने किया. विधायक डॉ मंजू कुमारी, पूर्व विधायक सुकर रविदास, जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, भाजपा नेता रूपेश कुमार सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी : डॉ मंजू
विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज भाजपा विशाल बरगद के आकार में विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बन गयी है. कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां छोटे कार्यकर्ता भी बड़े पद पर आसीन हो सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अजय सिंह, गजेंद्र राणा, जयदेव राय, रवींद्र राय, दिगंबर नारायण सिंह, सुरेश साहू, रमण मंडल, सच्चिदानंद तिवारी, प्रमोद गिरि, विपिन गिरि आदि ने योगदान दिया. मौके पर रंजन सिन्हा, श्यामसुंदर दास, अविनाश चंद्र राय, कृष्णमुरारी तिवारी, कैलाश गिरि, जितेंद्र कुमार राय, मनोज दुबे, भूदेव राय, राहुल कुमार, भरत सिंह, राजेंद्र यादव, सज्जन तिवारी, दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है