Giridih News :पीटीएम में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला सम्मान

Giridih News :कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तिसरी में शुक्रवार को अभिभावक व शिक्षकों की त्रैमासिक बैठक (पीटीएम) हुई. अगुआई वार्डन शिखा कुमारी ने की.

By PRADEEP KUMAR | January 16, 2026 11:46 PM

मुख्य अतिथि प्रखंड के प्रमुख राजकुमार यादव, उप प्रमुख बैजू मरांडी, विधायक प्रतिनिधि उदय साव व बीपीओ अक्षय प्रभाकर थे. बैठक में मुख्य रूप से बच्चियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा की गयी. शिक्षकों की व बच्चियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर भी मंत्रणा हुई. बताया गया कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा विद्यालयों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमुख सूचकों, शैक्षणिक प्रगति व विद्यालय की कार्यप्रणाली पर वर्गीकृत किया गया है. इसमें अव्वल स्थान पाने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर केडी यादव, श्रवन यादव, मुन्ना दयाल, महेश सोरेन, मो हासिम अंसारी, रतन रविदास, संजय बेसरा, कमलेश साव, सामेल मुर्मू, कामेश्वर यादव, मोहन राय, छोटन साव, शिक्षिका जुली कुमारी समेत कई अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है