Giridih News :रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अब हजारीबाग रोड में भी रुकेगी
Giridih News :रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20887/20888) अब हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी रुकेगी. लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों की मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने ठहराव की मंजूरी दे दी है.
इस निर्णय से हजारीबाग रोड और आसपास के इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी गुरुवार की शाम शाम केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दी. बताया कि रेलवे मंत्रालय ने 15 जनवरी को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. मंत्री ने जैसे ही ठहराव की स्वीकृति सोशल मीडिया में पोस्ट किया लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. बता दें कि पिछले माह भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव तथा जिला कार्यसमिति सदस्य जय मंडल ने दिल्ली में सांसद से इस ट्रेन की लिखित मांग की थी. इधर, रेल यात्री सुविधा संघ सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं भी लगातार मांग उठाते रहे. इस ट्रेन के हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी. यात्री की समय की बचत होगीऔर वे आरामदायक सफर कर सकेंगे. इस निर्णय के लिए कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है.
जल्द जारी होगा टाइम टेबल
जल्द ही आधिकारिक टाइम टेबल में बदलाव करते हुए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इसके ठहराव की घोषणा किये जाने की बात कही गयी है. बधाई देने वालों में जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता अजय यादव, जय मंडल, बबलू मंडल, मनीष मंडल, विनोद यादव, छोटू मंडल, सतीश मंडल, केपी कुशवाहा, पीएन बर्णवाल, एलएन पांडेय, टिंकू साव, राजेश पांडेय, संजय मोदी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
