Giridih News :सभी वर्गों का विकास कर रही है केंद्र सरकार : अन्नपूर्णा देवी

Giridih News :महुअरी नदी पर बने पुल का उद्घाटन केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को किया.

By PRADEEP KUMAR | January 16, 2026 11:55 PM

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अलग राज्य के पहले लोग समस्याओं से जूझ रहा था. क्षेत्र में सड़क, पुल, पुलिया नहीं होने से अधिकांश गांव बारिश होते ही टापू में तब्दील हो जाते थे. दो घंटे पैदल चलकर मुख्यालय तक पहुंचते थे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का निर्माण किया. झारखंड अलग राज्य होने के बाद बाबूलाल मरांडी यहां के मुख्यमंत्री बने. वे इस क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह अवगत थे. उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्या को नजदीक से देखा था. उनके कार्यकाल में सभी महत्वपूर्ण गांवों को पुल-पुलिया व सड़क से गांवों को जोड़ा. कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सभी वर्गों के लिए लाभकारी योजनाएं ला रही है. घर-घर शौचालय योजना, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जल नल योजना आदि के द्वारा लोगों को लाभ मिल रहा है. भारत सरकार के द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है. कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है. लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. अस्पताल में डॉक्टर और विद्यालयों में शिक्षक नहीं है. राज्य की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. हमें संकल्प लेना है कि आने वाले समय में भाजपा के डबल इंजन की सरकार बनायेंगे. इससे एक बार फिर राज्य का समुचित विकास हो सके.

विकट परिस्थिति से गुजर रहा है राज्य

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो यह क्षेत्र अत्यंत गंभीर परिस्थितियों से जूझ रहा था. सभी इलाके टापू में तब्दील थे. चारों तरफ अपराध व उग्रवाद का तांडव हो रहा था. मैंने पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास के लिए रखा. आज गावां, माल्डा, पसनौर, सतगावां समेत सुदूर क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछाया गया है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में राज्य का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है. सभी विभागों में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है. यदि भाजपा की सरकार बनती है तो क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसोर नहीं छोड़ा जायेगा. कार्यक्रम को अशोक उपाध्याय, कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, गिरिडीह ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, राजकुमार यादव, बिनोद यादव, नवीन कुमार, रामचंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर आजाद, मनोज सिंह, बबलू साहा, अमरदीप निराला, मनोज यादव, उदय साव, सोनू हेम्ब्रम, रमेश हांसदा, संदीप यादव, अजय कुमार, अनिरुद्ध यादव, श्रीराम यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर आजाद व संचालन मुन्ना सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है