Giridih News :सड़क दुर्घटना में घाघरा कॉलेज की छात्रा की मौत
Giridih News :बगोदर थानांतर्गत जीटी रोड अटका के यमुनानगर में हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है.
बताया जाता है कि घाघरा साइंस कॉलेज की छात्रा अटका में ही कॉलेज बस से उतरकर रोड क्रॉस कर रही थी. इसी दौरान जीटी रोड अटका के यमुनानगर के पास एक बोलेरो ने सड़क पार करने के दौरान उसे चपेट में ले लिया. इस घटना में उक्त छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को इलाज हेतु बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उक्त छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा की पहचान आशा बाला कुमारी (18) पिता अशोक प्रसाद मेहता के रूप में की गयी है. वह घाघरा कॉलेज में सेमेस्टर (2023-2027) इतिहास की छात्रा थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, पंसस टेकनारायण साव बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
