Giridih News :अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरायी बाइक, घायल

Giridih News :घोड़थंभा से धनवार और गोरहंद के बीच बने ब्रेकर से लगातार दुर्घटना हो रही है. रविवार को एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जेरूआडीह का युवक मुकेश साव बाइक से धनवार से वापस घर की ओर जा रहा था कि अचानक अंबाटांड़ के पास बने ऊंचे ब्रेकर पर बाइक उछल गयी. झटका लगते ही अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गयी.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 11:11 PM

घोड़थंभा से धनवार और गोरहंद के बीच बने ब्रेकर से लगातार दुर्घटना हो रही है. रविवार को एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जेरूआडीह का युवक मुकेश साव बाइक से धनवार से वापस घर की ओर जा रहा था कि अचानक अंबाटांड़ के पास बने ऊंचे ब्रेकर पर बाइक उछल गयी. झटका लगते ही अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुकेश सड़क पर गिरकर घायल हो गयी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल भेज दिया. स्थानीय निवासी इंद्रदेव यादव, अफजल अंसारी, संजीव कुमार, जयप्रकाश साहा, मुखिया संतोष साहा आदि का कहना है कि घोड़थंभा से धनवार तथा गोरहंद मार्ग पर सैकड़ों ब्रेकर बने हुए हैं. इसमें कई काफी ऊंचे हैं. इसके कारण दो पहिया चालक प्राय: दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग और प्रशासन से अनावश्यक व ऊंचे ब्रेकरों को तत्काल हटाने की मांग की. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. एएसआई रजनीश कुमार ने उसका इलाज करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है