Giridih News :बेंगाबाद बाजार की बढ़ी रौनक, दुकानदार दे रहे कई ऑफर

Giridih News :धनतेरस को लेकर बेंगाबाद क्षेत्र के बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

By PRADEEP KUMAR | October 17, 2025 9:03 PM

सोने-चांदी के जेवर की दुकानों के साथ-साथ इलेक्ट्राॅनिक्स, वाहनों के शोरूम, बर्तन व अन्य दुकानों के संचालक तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. दुकानों में सामानों को भर दिया गया है. वाहनों के शोरूम संचालकों ने आकर्षक छूट से संबंधित बैनर पोस्टर भी बाजारों व प्रतिष्ठानों के बाहर लगाये हैं. वहीं, मोबाइल सहित अन्य दुकानों के संचालक टोटो से बाजार में प्रचार-प्रसार कर छूट से संबंधित पोस्टर बांटे जा रहे हैं.

आज उमड़ेगी खरीदारों की भीड़

शनिवार को धनतेरस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी. प्रत्येक वर्ष बेंगाबाद के बाजारों में करोड़ों का कारोबार होता है. इस बार भी दुकानदार पूरी उम्मीद के साथ अपने दुकानों में सामानों को सजाने व छूट से संबंधित जानकारी वाले पोस्टर लगाकर बैठे हैं. इधर कुछ पेट्रोल पंपों में छूट दी जा रही है. निर्धारित मूल्य से अधिक का ईंधन लेने पर स्क्रैच कूपन से नकद इनाम की भी घोषणा की गयी है. शनिवार को बाजारों में रौनक देखने को मिलेगा. भीड़ से सड़क जाम की स्थिति निबटने के लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है