Giridih News: बारात आने के पहले मंडप से दु्ल्हन को लेकर प्रेमी फरार

Giridih News: एक सनकी प्रेमी विवाह मंडप से दुल्हन को लेकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद बिना शादी के ही वर पक्ष के लोग बैरंग लौट गये.

By MAYANK TIWARI | November 24, 2025 12:24 AM

इधर, सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस हरकत में आ गयी और आरोपी युवक के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बताया जाता है कि मधवाडीह पंचायत के एक गांव के युवक का प्रेम संबंध अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ चल रहा था. इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी परिवार की पसंद के एक युवक के साथ तय कर दी. शनिवार की शाम बारात आने वाली थी. कन्या पक्ष के लोग तैयारी को अंतिम रूप दे रहे थे. विवाह मंडप पूरी तरह से सज चुका था. इसी बीच प्रेमी वहां पहुंच गया. मौका पाकर अपनी प्रेमिका और होने वाली दुल्हन को लेकर वहां से फरार हो गया. दुल्हन के फरार होने की सूचना से वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. बेंगाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है