Giridih News :बीडीओ ने बैक टू स्कूल कैंपेन के प्रचार वाहन को किया रवाना
Giridih News :प्रखंड सभाकक्ष में सोमवार को शिक्षा विभाग ने स्कूल रूआर 2025 के तहत बैक टू स्कूल कैंपेन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें ड्रॉप आउट बच्चों को पुन: स्कूल लाने पर जोर दिया गया.
प्रखंड सभाकक्ष में सोमवार को शिक्षा विभाग ने स्कूल रूआर 2025 के तहत बैक टू स्कूल कैंपेन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव व बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने किया. प्रमुख ने कहा कि स्कूल रूआर सरकार का एक बेहतर अभियान है. इस अभियान के तहत अनामांकित व क्षिजित बच्चों को स्कूल में नामांकन करवाया जायेगा.
ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलेंगे जनप्रतिनिध
िप्रमुख ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलकर दुबारा स्कूल भेजने के लिए सकारात्मक पहल करने पर जोर दिया. बीडीओ व सांसद प्रतिनिधि ने भी अपने विचार रखे. बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने समग्र शिक्षा अभियान का जानकारी दी. इसका मुख्य लक्ष्य 5-18 आयु वर्ष के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है. आंगनबाड़ी केंद्र के 5 प्लस वर्ष के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना, 5-18 वर्ष के सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन करवाना, बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन करवाना है. यह अभियान 10 मई तक चलेगा. कार्यशाला के बाद प्रमुख व बीडीओ समेत अन्य ने अभियान के प्रचार वाहन को रवाना किया. इसमें दो बच्चों का नामांकन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगतिया लोहारी में किया गया. मौके पर आशीष कुमार, अरविंद कुमार, पंसस मोहन हाजरा, रकीब अंसारी, शिक्षक सुधीर गुप्ता, अनुग्रह स्वामी, जितेंद राणा, सच्चू राय आदि मौजूद थे.
संवाददाता-समशुल अंसारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
