Giridih News :मंडरडीह को हराकर बैदाडीह की टीम बनी विजेता

Giridih News :नौजवान क्लब बैदाडीह ने गांव के मैदान पर एक दिवसीय क्रिकट टूर्नामेंट का आयोजन किया. प्रतियोगिता में बेंगाबाद के गांवों की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला बैदाडीह व मंडरडीह के बीच खेला गया. इसमें बैदाडीह की टीम विजेता रही.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 11:25 PM

नौजवान क्लब बैदाडीह ने गांव के मैदान पर एक दिवसीय क्रिकट टूर्नामेंट का आयोजन किया. प्रतियोगिता में बेंगाबाद के गांवों की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला बैदाडीह व मंडरडीह के बीच खेला गया. इसमें बैदाडीह की टीम विजेता रही. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मधवाडीह पंचायत रे मुखिया सदिक अंसारी ने पुरस्कृत किया. मुखिया ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है. आयोजन में पंचायत के लोगों सक्रिय रहते हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से मैत्री भाव बढ़ता है. मौके पर समा, अकबर, मुर्शीद खान, इरफान खान, आजाद खान, सदिक मियां आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है