Giridih News: रांची में ट्रेन से गिरकर बगोदर के मजदूर की मौत

Giridih News: बगोदर के बारांय गांव के एक प्रवासी मजदूर की मौत बीते दिनों हो गयी. दिवंगत का शव रविवार को गांव पहुंचा.

By MAYANK TIWARI | November 24, 2025 12:28 AM

विदित हो कि विष्णुगढ़ थाना के बरांय पंचायत के भेलवाटांड़ निवासी राज कुमार महतो रोजी-रोटी के लिए पुणे जा रहा था. इसी दौरान हटिया-पुणे एक्सप्रेस में चढ़ा था. रांची से तीन-चार किमी दूर जाने के बाद ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की गयी. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. मृतक मजदूर पिछले माह ही घर आया था और काम के लिए पुणे जा रहा था. जिप सदस्य शेख तैयब मृतक के घर पहुंचे और मृतक की बीमार लकवाग्रस्त बूढ़ी मां और परिवार वालों को सांत्वना दी. साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. मौके पर स्थानीय मुखिया अब्दुल कलाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है