Giridih News: सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 का ऑडिशन संपन्न
Giridih News: धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक राजेश सिन्हा ने किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों का मन मोहा. कार्यक्रम में रविश आनंद, अनिल चंद्रवंशी, दयाशंकर सिंह, निर्णायक में नयनदीप सिन्हा, राजीव रंजन, अरितचंद्र, देवानंद थे.
नंदकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 का ऑडिशन रविवार को संपन्न हुआ. उद्घाटन कला संगम के संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने स्व नंदकिशोर प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. अध्यक्षता सचिव सतीश कुंदन व संचालन मनोज कुमार मुन्ना तथा नीतीश आनंद ने संयुक्त रूप से किया. संरक्षक अजय सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के युवाओं में संगीत की छिपी हुई प्रतिभा को उभारने तथा मंच प्रदान करने के लिए हम सदैव कला संगम के साथ खड़े रहेंगे.
25 सालों से नाटक और नृत्य प्रतियोगिता भी करते आ रहे हैं
रोटरी के साथी तथा स्व प्रसाद के पुत्र विकास सिन्हा ने कहा कि कला संगम गिरिडीह में संगीत की दुनिया में अपना स्थान रखता है. मेरे पिता हमेशा कलाकारों को प्रोत्साहित करते थे. उनकी प्रेरणा से हमलोग कला संगम से जुड़े. सचिव सतीश कुंदन ने कहा कि लगातार 13 वर्षों से सारेगामा गीत प्रतियोगिता का आयोजन एक इतिहास है. ठीक उसी तरह 25 सालों से नाटक और नृत्य प्रतियोगिता भी करते आ रहे हैं. आयोजन के लिए संरक्षक अजय सिन्हा मंटू के सहयोग की सराहना की. गुरुनानक विद्यालय के अध्यक्ष तथा कला संगम के आजीवन सदस्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से कलाकारों को मंच मिलता है. धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक राजेश सिन्हा ने किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों का मन मोहा. कार्यक्रम में रविश आनंद, अनिल चंद्रवंशी, दयाशंकर सिंह, निर्णायक में नयनदीप सिन्हा, राजीव रंजन, अरितचंद्र, देवानंद थे. फाइनल में दो निर्णायक बढ़ाये जायेंगे. हारमोनियम पर अभिनीत मिश्रा, तबले पर सुनील लाभ संगत कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
