Giridih News :भाजपाइयों ने मनायी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

Giridih News :भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के शास्त्रीनगर स्थित आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी. भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

By PRADEEP KUMAR | August 16, 2025 10:57 PM

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के शास्त्रीनगर स्थित आवासीय कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी. भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री साव ने कहा कि अलग झारखंड राज्य अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. केंद्र में पहली बार भाजपा की सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री स्व वाजपेयी ने भारत के विकास के साथ सुशासन स्थापित किए और विश्व स्तर पर भारत की पहचान दिलायी. यह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. भाजपाइयों ने स्व वाजपेयी के बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर अमर कुमार सिन्हा, राजेश गुप्ता, प्रदीप राय, इनोद साव, नागेश्वर दास, शैबाल घोष, राजेश जायसवाल, मनोज तुरी, राम बाबू, जगदीश दास, दीपक कुमार, किरण देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है