Giridih News: घोड़थंभा में असामाजिक तत्वों ने आदिवासी परिवारों का घर जमींदाेज किया

Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रोहनियाटांड़ गांव में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने शादी समारोह में गये कई आदिवासी परिवारों के घर को निशाना बनाया. इस दौरान उनके कच्चे और टिनशेड घरों को जमींदोज कर दिया.

By MAYANK TIWARI | November 30, 2025 8:47 PM

रविवार की सुबह जब परिवार के सदस्य लौटे, तो अपना टूटा-फूटा आशियाना देखकर स्तब्ध रह गये. पीड़ित लोगों ने पारंपरिक तरीके से डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को एकत्रित किया तथा बैठक कर इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया. सुकेश हेंब्रम, ब्रह्मदेव टुडू आदि आदिवासी नेताओं ने इसे एक सोची-समझी शरारत बताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

भुक्भोगियों ने बातया…

भुक्तभोगी महान मालिक जगदीश बास्के, संझलु बास्के, नरेश हेंब्रम, सुरेश बास्के, मदन बास्के, नरेश बास्के, चरकू बास्के, बबुआ मुर्मू आदि ने बताया कि घर के अंदर राशन, कपड़े, बर्तन आदि सब दब गये हैं. कहा कि रात के अंधेरे में घर तोड़े जाने की यह पहली घटना है. इससे समुदाय में भय का माहौल बना हुआ है. सूचना पर घोड़थंभा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टूटे मकानों और आसपास के क्षेत्र की जांच की. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने आदिवासी परिवारों को आश्वस्त किया कि घटना गंभीर है और इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. कई संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है