Giridih News :असामाजिक तत्वों ने विद्यालय का खिड़की-दरवाजा तोड़ा

Giridih News :बेंगाबाद बस्ती स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात उत्पात मचाया. विद्यालय के कमरों के खिड़की व दरवाजा को तोड़ दिया. साथ ही रात में आतिशबाजी भी की.

By PRADEEP KUMAR | October 21, 2025 11:09 PM

बेंगाबाद बस्ती स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात उत्पात मचाया. विद्यालय के कमरों के खिड़की व दरवाजा को तोड़ दिया. साथ ही रात में आतिशबाजी भी की. मंगलवार की सुबह जब विद्यालय खुला और शिक्षक पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. शिक्षकों ने इसकी सूचना विद्यालय प्रबंध समिति को दी. इसके बाद बेंगाबाद थाना में शिकायत की गीय. सूचना मिलने पर पुलिस विद्यालय पहुंची और जांच की. आवेदन में प्रबंध समिति के सदस्यों ने कहा है कि शनिवार से सोमवार तक विद्यालय में अवकाश था. मंगलवार को जब विद्यालय खुला तो खिड़की का दरवाजा टूटा हुई मिला. समिति के मदन दास, अनीता भदानी, सुधा कुमारी ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसआई रंधीर सिंह ने शिक्षकों, प्रबंध समिति सदस्यों के अलावा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है