कट्टा दिखाकर लूटपाट करने का एक और गिरफ्तारी, एक अब भी फरार

Giridih News :मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोपा निवासी पीओ दास के रूप में हुई है. घटना 24 मई की है.

By PRADEEP KUMAR | August 24, 2025 11:42 PM

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोपा निवासी पीओ दास के रूप में हुई है. घटना 24 मई की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदौनी कला निवासी पप्पू मरीक बाजार जा रहे थे. इसी दौरान कोल्डीहा पेट्रोल पंप के पास पप्पू चाय दुकान के पीछे चार युवकों ने उन्हें घेर लिया. आरोपियों ने पप्पू मरीक के सीने पर कट्टा रखकर लात-घूसों से पिटाई की और गमछा से गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था. जाते-जाते उनका मोबाइल फोन भी लूट लिया. जिसके बाद इस घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया था. इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी थी. जांच के क्रम में दो आरोपी साकिब इकबाल और आमिर मस्तान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं ताजा कार्रवाई में पुलिस ने तीसरे आरोपी पियो दास को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं चौथे आरोपी छोटू अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामले को लेकर महतोडीह पिकेट प्रभारी बुधेश्वर उरांव ने बताया कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है. तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और चौथे को भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है