Giridih News :अनंत चतुर्दशी आज, झारखंडधाम में जुटने लगे हैं श्रद्धालु

Giridih News : अंनत चतुर्दशी शनिवार को है. इसको लेकर श्रद्धालु राज्य के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम पहुंचने लगे हैं. इनमें बिहार के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है.

By PRADEEP KUMAR | September 5, 2025 10:48 PM

अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर राज्य के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा है. बताया जाता है कि सर्वाधिक श्रद्धालु यहां बिहार से आते हैं और दो दिनों तक यहां रुककर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. अंनत चतुर्दशी शनिवार को है.

पंडा समाज ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध

झारखंडधाम में अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गयी है. देवाधिदेव महादेव की नगरी झारखंडधाम में शराब की दुकान खोले जाने का पंडा समाज ने विरोध किया है. समाज के नंदकिशोर पंडा, नरेश पंडा, नकुल पंडा, प्रमोद पंडा, स्थानीय मुखिया आशुतोष प्रसाद कुशवाहा, पंसस राजेश वर्मा व संदीप वर्मा ने बताया कि झारखंडधाम जैसे पवित्र स्थल पर शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए थी. हालांकि, दुकान मंदिर परिसर से काफी दूर है, फिर भी यह उचित नहीं है. उक्त लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अंनत चतुर्दशी को देखते हुए शराब की दुकान बंद की जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है